बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा अटल जी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और पिछले कुछ समय से बीजेपी कि मोदी सरकार की आलोचना करते आए हैं। शनिवार को वे कोलकाता में स्थित टीएमसी भवन में शामिल हुए जहां टीएमसी के सीनियर नेताओं ने उन्हें सदस्यता दिलाई। तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बनने के बाद यशवंत सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “आप सभी को आश्चर्य होगा कि मैं टीएमसी में शामिल हुआ हूं। जब मैंने दलगत राजनीति से खुद को अलग कर लिया था तब मैं वापस कैसे उसी में शामिल हो रहा हूं? इसका कारण यह है कि देश बहुत ही अद्भुत परिस्थितियों से गुजर रहा है जिन जिन चीजों को अधिक महत्व बता देनी चाहिए थी हमें लगा था उन्हें दी जाएंगी प्रजातंत्र में लोग अमल करेंगे लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा वे आज खतरा है क्योंकि उनका पालन नही हुआ, लोकतंत्र की ताकत उससे जुड़ी संस्थानों में निहित होती है जो अभी कमजोर पड़ गई हैं। पार्टी केवल चुनाव जीतने में अपना पूरा ध्यान लगा रहीं है। ममता और मैंने अटल सरकार में साथ काम किया था । दीदी शुरू से ही फाइटर रही है।”
बंगाल चुनाव:ममतामई हुए बीजेपी वाले यशवंत सिन्हा
अटल जी के बीजेपी की सरकार में एक समय के कद्दावर नेता यशवंत सिन्हा को बंगाल चुनाव के वक्त अचानक से बीजेपी के सरकार में बहुत ढेर सारी कमियां दिखने लगी हैं और ममता दी फाइटर दिखने लगी हैं।