राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट डिजिटल माध्यम में शामिल हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री
डॉ मनमोहन सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
केरल के तिरुअनंतपुरम के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2016 में बगैर सोच विचार की नोटबंदी लगा दी जिससे देश बेरोजगारी के चरम सीमा पर पहुंच चुका है। केरल और कई अन्य राज्यों में सार्वजनिक वित्तीय संस्थान अव्यवस्था की शिकार है और राज्यों को ज्यादा उधारी लेना पड़ रहा है। जिससे बजटो पर बोझ पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा की सरकार बढ़ते संकटों को छुपाने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक की मदद से अस्थाई ऋण छोटे और मंझोले कारोबारियों को देखकर उन्हें प्रभावित कर रही है। स्थिति को अनदेखा नहीं किया जा सकता।