देश में किसानो ने पिछले तीन महीनों से किसान बिल के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है।
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी का साथ और समर्थन देना उनकी सबसे बड़ी गलती थी। यह बयान उन्होंने उत्तर प्रदेश में किसानो को संबोधित करते हुए कहा, उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी किसानों को बर्बाद करने में लगी हुई है।यह सरकार पूंजी पतियों के हाथ की कठपुतली बन गई है। २०१४ में हमने बीजेपी की मदद की थी लेकिन बीजेपी ने पांच साल का कार्यकाल ये कहकर गुजारा की पिछले सरकारों की गलती थी। इस कार्यकाल में बीजेपी तीन धरे कानून लेकर लोटी है जो किसानों को बर्बाद कर देगी। हम एक धर्म युद्ध लड़ रहे हैं। जीत हमारी ही होगी।